7 दिनों के नाम | week days name in Hindi - English

आज हम week Days आर्टिकल में हम सप्ताह के 7 दिन  अथार्थ week days name in Hindi - English  मैं उनके अर्थों के साथ जानेंगे दिनों के नाम



सप्ताह के 7 दिनों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है हमारी पूरी जिंदगी इन 7 दिनों में बीत जाती है प्रत्येक दिन का अलग अलग महत्व है आइए जिसे हम जानते हैं

1. सोमवार Monday :  सोम का अर्थ है चंद्रमा तथा अर्थ सोमवार का नाम पृथ्वी के एकमात्र उपग्रह चंद्रमा के नाम पर रखा गया है सोमवार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है यह भगवान शिव का वार माना जाता है  सप्ताह का पहला दिन सोमवार होता है

2. मंगलवार Tuesday : यह सप्ताह का दूसरा दिन होता है मंगल का अर्थ है मंगल ग्रह अथार्थ इसका नाम मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है यह हनुमान जी का वार माना जाता है

3. बुधवार Wednesday : इस बार का नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया है यह हिंदू धर्म में भगवान गणेश का बार माना जाता है

4. गुरुवार Thursday : इसका नाम बृहस्पति ग्रह के नाम पर रखा गया है इसलिए इसे बृहस्पतिवार भी कहते हैं यह भगवान विष्णु को समर्पित दिन हैं 

5. शुक्रवार Friday : इसका नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है यह दिन हिंदू धर्म में मां दुर्गा का दिन है जबकि यह दिन मुस्लिम धर्म में भी एक शुभ दिन माना जाता है

6. शनिवार Saturday : इस दिन का नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है यह शनिदेव को समर्पित वार है और शनि देव के सखा हनुमान जी का भी यह शुभ दिन माना जाता है 

7. रविवार Sunday : सप्ताह का अंतिम दिन रविवार माना जाता है पूरे विश्व में इस दिन की छुट्टी मनाई जाती है भारत में यह वार का अर्थ रविवार सूर्य देवता को समर्पित बार है जबकि अन्य देशों में या यूरोपियन और ठंडे प्रदेशों में धूप लेने के लिए इस वार की छुट्टी की जाती हैं 

Related post : 



आशा करते हैं 7 दिनों के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी वीक डेज नेम इन हिंदी  या week days in Hindi के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी 
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने