नरगिस के फूल यदि आप देखना चाहते हो या अपने गार्डन मे Daffodil flower अथवा nargis को लगाना चाहते हो तो यह आर्टिकल आप के लिए बड़ा खास होनेे वाला है हो सके तो अंत तक जरूर पढ़ें
नरगिस के फूल Daffodil flower in Hindi
नरगिस ( Daffodil flower) |
नरगिस के फूल पीले सफेद नारंगी के रंगों के होते हैं इनकी विशेषता यह है कि इनकी 6 पंखुड़ी के बीच एक प्याला दिखाई देता है नरगिस के फूल सामान्यतः गुच्छो में लगते हैं
नरगिस या डैफोडिल के बारे में जानकारी :
- नरगिस Amarylliidaceae कुल का पौधा है यह Narcissus वंश के अंतर्गत आता है
- सामान्यता डैफोडिल और नरगिस एक ही परिवार के सदस्य हैं किंतु डैफोडिल में प्याले का आकार थोड़ा बड़ा होता है
- संसार में Daffodil flower अथवा नरगिस कि 30 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं
- डैफोडिल फ्लावर समानता गुछो में लगते हैं यह फूल बगीचे की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं
- नरगिस के फूल शरद ऋतु के अंत में या बसंत ऋतु के प्रारंभ में लगते हैं इसलिए ने फूलों को नई शुरुआत का भी प्रतीक माना जाता है अर्थात यह फूल मार्च अप्रैल के माह में खिलने लगता है
- यूरोप और उत्तरी अफ्रीका को नरगिस का मूल स्थान माना जाता है
- डैफोडिल या नरगिस वेल्स का राष्ट्रीय फूल है
- सफेद नरगिस को पवित्रता और शांति का प्रतीक माना जाता है
- पीला नरगिस को उल्लास आनंद और मित्रता का प्रतीक माना जाता है
- चीन मे डैफोडिल के फूल को समृद्धि और भाग उन्नति का प्रतीक माना जाता है इसके अलावा जापान में इसे बसंत आगमन का प्रतीक माना जाता है
- ब्रिटेन में daffodil st David day हर साल 1 मार्च को मनाया जाता है
नरगिस का पौधा कैसे लगाएं :
यदि आप भी अपने बगीचे मैं डैफोडिल फ्लावर लगाना चाहती हो तो आपको यह कैसी जगह चुन्नी होगी जहां समानता अपमान रहे या 3 से 5 घंटे धूप रहे मिट्टी में कंकड़ पत्थर ना हो मिट्टी में आप कंकड़ पत्थर हो तो उन्हें निकाल दें और उसमें गोबर , राख और अन्य जैविक पदार्थ मिला दे आप चाहे तो सरसों की खली का भी कुछ मात्रा में उपयोग कर सकते हैं पौधे बड़े होने लगे तीन-चार माह बाद मिट्टी में पुनः जैविक खाद डाल दें इस प्रकार आप अपने घर या बगीचे में नरगिस के पौधों को लगाकर बगीचे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकते हो
दो शब्द :
आशा करते हैं आप को Daffodil flower in Hindi का आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा ऐसे ही शानदार आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहिए