IIT क्या है भारत के टॉप आईआईटी के नाम : Top IITs name

आज की टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में कौन अपने बच्चों को टेक्नोलॉजी के ज्ञान से वंचित करना चाहेगा जी हां आज हम जानेंगे Top IITs name और Indian Institute of Technology ( IIT ) के बारे में वे सभी सवाल जो आपको सटीक जवाब ना मिलने के चलते तंग करते आए हैं आइए जानते हैं

IIT क्या है भारत के टॉप आईआईटी के नाम : Top IITs
IIT क्या है भारत के टॉप आईआईटी के नाम : Top IITs

IIT क्या है : 

आईआईटी का फुल फॉर्म है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अर्थात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  जो छात्रों को BE और B.tech कोर्स करवाती है  जो कि 4 साल का होता है भारत में कुल 23 आईआईटी हैं जिनमें 11080 सीटें हैं 

भारत में पहला आईआईटी IIT खड़कपुर है  जिसे 1951 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुलवाया था धीरे-धीरे भारत में आईआईटी की संख्या में बढ़ोतरी होती गई आज आईआईटी भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर अपने खोज और अनुसंधान के लिए जाने जाते हैं

IIT Ranking 2022 : 

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रैंकिंग फ्रेमवर्क जिसे ( NIRF) भी कहा जाता है के जरिये भारत सरकार सभी आईआईटी की रैंक जारी करता है  इस साल 2022 के सभी आईआईटी की रैंक इस प्रकार है

  1. आईआईटी मद्रास 
  2. आईआईटी दिल्ली
  3. आईआईटी बॉम्बे
  4. आईआईटी खड़कपुर
  5. आईआईटी रुड़की
  6. आईआईटी गुवाहाटी
  7. आईआईटी हैदराबाद
  8. आईआईटी धनबाद
  9. आईआईटी इंदौर
IIT Madras 87.59 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा है 

IIT की फीस कितनी है :  

आईआईटी की फीस  प्रत्येक IIT Institute के लिए भिन्न-भिन्न होती है  हम आपको देश के टॉप 3 आईआईटी की फीस बता देते हैं  जो 4 साल की B.E. और B.Tech के दौरान लगती है

आईआईटी मद्रास फीस : 9.5 लाख रुपए

आईआईटी दिल्ली फीस : 8.5 लाख रुपए

आईआईटी मुंबई फीस : 8 लाख रुपए 

IIT के लिए कौन सा exam होता है :

देश के इन टॉप आईआईटी college के लिए जेईईमेन और जेईई एडवांस एग्जाम करवाया जाता है  इन दोनों एग्जाम में पास होना अनिवार्य होता है  अगर आप jee mains एग्जाम अकेला निकाल पाते हो  तो बहुत कम संभावना होती है कि आपको इन आईआईटी कॉलेज में एडमिशन मिले  हालांकि आपको एनआईटी ( NIT ) में एडमिशन मिल सकता है 

जेईई मेंस 300 अंकों का होता है जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ प्रत्येक 100 अंक का होता है कुल समय 3 घंटे मिलते हैं  जेईई मेंस को पास करने के बाद जेई एडवांस होता है  जिसमें पेपर -1 और पेपर -2 नाम से 2 पेपर होते हैं  प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ पूछे जाते हैं  जेईई एडवांस के दोनों पेपर एक ही दिन कराए जाते हैं पहले पेपर का समय 9:00 से 12:00 तथा दूसरे पेपर का समय दोपहर 2:00 से 5:00 तक होता है दोनों पेपर को करना अनिवार्य होता है

अधिकतम प्रयास  ( Maximum Attempt for Jee mains and jee advance ) : 

1 साल में दो बार आईआईटी जेईई मेन और एडवांस कंडक्ट करवाए जाते हैं अधिकतम आप 3 साल तक लगातार जेईई मेंस लिख सकते हो  या यूं कहें आप 6 अटेम्प्ट जेईई मेंस के दे सकते हो लेकिन jee एडवांस के लिए आपको केवल दो attempt हि मिलेंगे

 योग्यता ( Eligibility for Jee mains and jee advance) : 

आपको 12th PCM ( physics, chemistry , mathmatics ) स्ट्रीम से करनी होगी और 12th में कम से कम 75% अनिवार्य है एससी एसटी के लिए आप 65% पर एग्जाम के लिए योग्य है
हमने Top IITs name of India को जाना इसके अतिरिक्त हमने आईआईटी के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके साथ साझा किया कौन - कौन आईआईट का एग्जाम देने वाला है कमेंट में जरूर बताएं और इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को आईआईटी की तैयारी करने वाले बच्चों को जरूर शेयर करें

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने