चमेली का फूल आपने मंदिरों , बगीचों या अन्य कोई जगह पर जरूर देखा होगा चमेली के फूल ( Jasmine flower ) देखने में जितने सुंदर होते हैं उनकी खुशबू और ही अच्छी होती है इसलिए तो चमेली का अर्थ ही होता है "प्रभु की देन" आज हम Jasmine flower in Hindi - English मे जानेंगे
चमेली के फूल को ही जूही के फूल कहा जाता है
Jasmine flower image
![]() |
Jasmine ( चमेली ) |
इंग्लिश में नाम : Jasmine ( जैस्मीन )
हिंदी में नाम : चमेली ( chameli )
चमेली के फूल के प्रकार ( Types of Jasmine flower ) :
- Common Jasmine ( सामान चमेली )
- Spanish jasmine ( स्पेनिस चमेली )
- Jasminum sambac ( मोगरा या अरेबियन चमेली )
- Winter jasmine ( विंटर चमेली )
चमेली के बारे में ( Jasmine flower information in Hindi ) :
- चमेली के फूल मखमल के समान दिखते हैं इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनमें काफी सुंदर सुगंध आती है समान्यता चमेली के फूल गुच्छा में लगते हैं प्रत्येक गुच्छे में तीन से 12 फूल होते हैं और चमेली के पौधे के पत्ते अंडाकार और गहरे हरे होते हैं और पौधा झाड़ीदार होता है
- चमेली के फूल की दुनिया भर में 200 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं चमेली का वैज्ञानिक नाम ( scientific name ) , Jasminum होता है
- संस्कृत में चमेली को सुमना या राजपुत्रिका नाम से जाना जाता हैं
- चमेली के फूलों का उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों इत्यादि में सुगंध बढ़ाने मे किया जाता है
- चमेली फिलीपींस का राष्ट्रीय फूल है
- चमेली के फूलों का कई चिकित्सीय क्षेत्र में भी उपयोग हैं घरेलू तौर पर हम सिर दर्द जुकाम इत्यादि में इनके फूलों की सुगंध का प्रयोग कर सकते हैं
- चमेली शब्द यासमीन से बना है जिसका अर्थ होता है ईश्वर की देन
- चमेली के फूलों को जूही के फूल भी कहा जाता है
- चमेली के फूलों का उपयोग दस्त आंखों में जलन दाद खुजली आदि में भी कर सकते हैं
घर पर कैसे लगाएं चमेली का पौधा :
घर पर चमेली का पौधा लगाने के लिए हमें सबसे पहले मिट्टी को कंकड़ पत्थर इत्यादि से बाहर निकाल कर उसमें जैविक खाद का प्रयोग करें आप चाहे तो गोबर से तैयार जैविक खाद प्रयोग में ला सकते हैं हो सके तो दोमट मिट्टी या काली मिट्टी का प्रयोग करें आप यदि अपने खेत में चमेली के फूलों की खेती करना चाहते हो तो खेत में डेढ़ मीटर के अंतराल पर क्यारियां बनाएं चमेली के पौधे जब बड़े हो जाए तब उनकी कटाई छटाई भी करते रहें
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को दिन में कम से कम 6 घंटे सूर्य का प्रकाश आसानी से उपलब्ध होता रहे
कुछ शब्द :
आशा करते हैं आपको जैस्मिन फ्लावर ( jasmine flower in Hindi ) पर तैयार यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा आप अपने ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो ऐसे ही शानदार आर्टिकल पढ़ते रहिए