कहते हैं कि जब भाषाएँ भी नही थी उससे पहले symbol अस्तित्व मे थे हमारी सबसे प्राचीन सभ्यताओ में से एक सिंधु घाटि में भी चित्र लिपि के सबूत मिलते है आज कल की दुनिया में हर क्षेत्र में symbols का प्रयोग किया जाना आम बात बन गया symbol संक्षेप लेखन के लिए तो उपयोगी है ही इसके अलावा यह गणित का मुख्य आधार हैं और कंप्यूटर की दुनिया में कोडिंग करने में सिंबॉल्स का प्रयोग बहुत होता है आज हम symbol names को जानते हैं हम सभी चिन्हों के नाम जैसे : @, #, & आदि के नाम आइए जानते हैं
Symbol names |
Symbol name list in hindi and English सभी चिन्हों के नाम :
- विस्मयादिबोधक (Exclamation) !
- हैस ( Hash) #
- एट सिग्न ( at sign) @
- प्रतिशत ( Percentage) %
- डॉलर ( Dollar) $
- पाउंड ( Pound) £
- यूरो ( yuro) €
- रुपया ( rupee) ₹
- यूयान ( Yuan) ¥
- रेखा कोष्टक ( line bracket) _
- छोटा कोष्टक ( small bracket) ( )
- मझला कोष्टक ( curly bracket) { }
- बड़ा कोष्टक ( large bracket) [ ]
- अर्धविराम ( semi colon) ;
- आपूर्ण विराम ( colon) :
- पाई (Pie) π
- और ( And) &
- अवतरण सिग्न ( Inverted comma /Quotation mark) " "
- उद्रण चिन्ह ( Single quote) '
- कैरेट ( caret) ^
- प्रश्नवाचक चिन्ह ( question mark) ?
- रेखांकन चिन्ह ( Underscore) _
- योजक चिन्ह या घटाओ ( Hypen Or Dash Or subtract) -
- जोड़ ( Addition) +
- भाग ( Divide) ÷
- गुणा ( Multiply) ×
- मूल ( Root) √
- से बड़ा ( greater than) >
- से छोटा ( lesser than) <
- खडी डंडी या पूर्ण विराम ( Verticle bar) |
- बैकस्लैश ( Backward slash) \
- फॉरवर्ड स्लैश ( Forward slash) /
- स्टार या एस्टेरिक ( star or asterisk) *
- अल्पविराम ( comma) ,
- पूर्णविराम ( full stop) .
- डिग्री ( Degree) °
- कॉपीराइट ( copyright) ©
- रिजिस्ट्रेड ( Registered sign) ®
- सिग्मा ( sigma) Σ
- छोटा सिग्मा ( small sigma) σ
- अल्फा ( alpha) α
- बीटा ( Beta) β
- गामा ( Gamma) Υ
- डेल्टा ( Delta ) ∆
- छोटा डेल्टा ( small Delta) δ
- फाई ( Fai) ф
- साई ( sai) Ψ
- ओह्म ( ohm) Ω
- अयोटा ( Ayota) i
- ट्रेड मार्क ( Trade mark) ™
- Related : colours name
इस अर्टिकल मे हमने Symbol name list को देखा आशा है कि आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा |