12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान: jyotirlinga in India with place

12 ज्योतिर्लिंगों के नाम कौन नहीं जानना चाहता है कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि भगवान होते हैं या नहीं तो मैं यह कहना चाहता हूं अच्छे स्थान वह नहीं होते जो दिखने में अच्छे हो बल्कि अच्छे स्थान वह होते हैं जो अच्छा महसूस भी कराएं अगर आप चाहते हो की हम आपको बताएं कि भगवान होते हैं या नहीं उससे बेहतर यह है कि आप वहां जाकर खुद महसूस कर लीजिए 

मंदिर स्प्रिचुअल एनर्जी का केंद्र रहे हैं इनमें कुछ मंदिर की स्प्रिचुअल एनर्जी अपने चरम पर होती है हो सकता है विज्ञान ने आज बहुत उन्नति कर ली हो किंतु आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव , असंतुलित विचार आज बड़े-बड़े विकसित देशों के लोगों में काफी देखी जाती है क्योंकि जीवन के कई आयामों का विकास तो हमने किया किंतु हम आध्यात्मिक विकास में पीछे होते चले गए पुराणों में कहा गया है जब तक हम इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं कर लेते तब तक हमारा आध्यात्मिक जीवन पूर्ण नहीं होता है यहां अध्यात्म के अलग-अलग आयाम हैं आइए इन अध्यात्म के शक्ति केंद्रों को जानते हैं

आज हम ऐसे ही कुछ अद्भुत अविश्वसनीय भगवान शिव की 12 jyotirlinga in India with place के साथ जानेंगे मुझे लगता है कि आप यहां जाएं तो आपको जीवन के कई अनसुलझे प्रश्नों के हल स्वता ही मिल जाएंगे

12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान: jyotirlinga in India with place
12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान

12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान: jyotirlinga in India with place :

1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग :


 सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मै से प्रमुख ज्योतिर्लिंग है इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है यह मंदिर आज से 2000 साल पहले भी अस्तित्व में था 

2. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग :


 मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है यह एक दक्षिण मुखी शिवलिंग है राजा विक्रमादित्य के बाद कोई भी राजा यहां रात्रि नहीं गुजार सकता क्योंकि यहां के राजा स्वयं महाकाल हैं इसलिए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आदि कोई यहाँ रात नहीं रुक सकते आपको यहां जाने से ऐसा महसूस होगा जैसे यहां सुख-दुख सब कुछ विलीन हो गया हो 

3. ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग :


 यह मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में स्थित है 12 ज्योतिर्लिंगों में यह एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग है ओंकारेश्वर नर्मदा नदी के किनारे स्थित है यह नर्मदा नदी के द्वारा ओम के आकार के दीप पर बना है

4. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग : 


मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित है

5. बैजनाथ ज्योतिर्लिंग : 


बैजनाथ ज्योतिर्लिंग पाली में महाराष्ट्र में स्थित है

6. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग :


केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में केदारनाथ में स्थित एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग है यह हिमालय की गोद में बना है इस की समुद्र तल से ऊंचाई 3587 मीटर है

7. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग:


 नागेश्वर ज्योर्तिलिंग दारूकावनम गुजरात में स्थित है

8. त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग :


 यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है इसके पास से ही त्रंबकेश्वर पहाड़ी से गोदावरी नदी निकलती है जिसको दक्षिण भारत की गंगा भी कहा जाता है

9. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग : 


यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है

10. रामेश्वर ज्योतिर्लिंग : 


रामेश्वर ज्योतिर्लिंग भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित रमेश्वरं तमिलनाडु में स्थित है इसका निर्माण भगवान राम ने सेतु बनाते समय भगवान शिव की उपासना की थी तब हुआ

11. घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग :


यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में स्थित है

12 . काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग :


यह ज्योतिर्लिंग बनारसी उत्तर प्रदेश में स्थित है बनारसी जोकि उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी भी कही जाती है मैं बनाया है प्रमुख ज्योतिर्लिंग है

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा आप अपना अनुभव हमारे साथ साझा जरूर करें

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने