जाने सभी F1 से लेकर F12 तक की Function keys का इस्तेमाल कैसे होता है

 आज कल की दुनिया में कंप्यूटर का उपयोग सभी के लिए आम हो गया है यदि आप चाहते हो आप अपना काम शीघ्रता पूर्वक निपटा पाए  तो आपको सभी F1 से लेकर F12 तक की Function keys का इस्तेमाल  के बारे में जानकारी होनी चाहिए आज हम computer function keys uses  को जानेंगे

जाने सभी F1 से लेकर F12 तक की Function keys का इस्तेमाल कैसे होता है
Function keys F1 to F12


F1 से लेकर F12 तक की Function keys :

  • F1 : हेल्प मे न्यू को ओपन करने के लिए हम F1 फंक्शन की का उपयोग करते हैं
  • F2 : किसी फाइल या फोल्डर का नाम चेंज करने के लिए हम F2 फंक्शन की का उपयोग करते हैं
  • F3 : किसी भी ऐप में सर्चिंग करने के लिए हम F3 फंक्शन की का उपयोग करते हैं
  • F4 : यदि हम Alt + F4 दबाते है तो हम window  को shutdown कर सकते हैं
  • F5 : विंडो को रिफ्रेश करने के लिए इस F5 की का उपयोग किया जाता है
  • F6 : किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के एड्रेस बार को हाईलाइट करने के लिए हम F6 फंक्शन की का उपयोग करते हैं
  • F7 : स्पेल चेक अथवा ग्रामर की चेक के लिए हम इस F7 की का उपयोग करते हैं
  • F8 : कंप्यूटर ऑन करते समय बूट मेंन्यू चालू करने के लिए इस की का उपयोग करते हैं
  • F9 : सिलेक्टेड आइटम को रिमूव करने के लिए एप्स फंक्शन की का उपयोग किया जाता है
  • F10 : MS office मे मेनू बार एक्टिव करने के लिए हम इसका उपयोग करते है
  • F11 : कंप्यूटर स्क्रीन पर संचालित tab की screen को फुल या हॉफ करने के लिए f11 फंक्शन की का प्रयोग किया जाता है
  • F12 : किसी भी फाइल को सेव करने के लिए f12 फंक्शन की का प्रयोग किया जाता है जिससे save as बॉक्स खुलता है

आशा करते हैं आप को F1 से F12 तक सभी फंक्शन की का उपयोग समझ में आया होगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने