सदाबहार के फूल ( बारहमासी ) : Periwinkle flower in Hindi

 सदाबहार के फूल यदि आप देखना चाहते हो या अपने गार्डन में आप  Periwinkle flower को लगाना चाहते हो तो यह आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े  

कहते है हमारी पृथ्वी अपनी खुशी कई तरीको से व्यक्त कर रही है चाहे नदियों और झरनों की कल कल की आवाज हो चाहे फूलों सी मुस्कान जी हां  आज हम ऐसे ही एक महत्वपूर्ण फूल जिसे सदाबहार या बारहमासी भी कहा जाता है कुछ लोग इसे नयनतारा भी बुलाते हैं पर चर्चा करेंगे

सदाबहार के फूल ( Periwinkle Flower) :

सदाबहार के फूल ( बारहमासी ) : Periwinkle flower in Hindi
 सदाबहार के फूल ( बारहमासी ) : Periwinkle flower in Hindi 

सदाबहार एक ऐसा पौधा है जो वर्ष भर फूल देता है होते ही हैं साथ-साथ बहुत अधिक गुणकारी भी होते हैं 

सदाबहार के फूल के बारे में जानकारी : About periwinkle flower 

  • सदाबहार एपोसाइनेसि कुल का पौधा है किस का वैज्ञानिक नाम केथोरेन्थस रोजस ( Catharonthus rojus) है 
  • सदाबहार के फूल कई रंगों के होते हैं इनमें गुलाबी बैगनी सफेद और लाल प्रमुख है
  • सदाबहार के फूल कई देशों में पाए जाते हैं
  • सदाबहार के पौधे की पत्तियां गहरी हरी होती हैं

सदाबहार के उपयोग : 

  • सदाबहार की पत्तियों को पीसकर बवासीर के स्थान पर लगाने से आराम मिलता है
  • सदाबहार की पत्तियों को चेहरे पर लगाने से मुहांसे की समस्या से निजात मिलती है
  • सदाबहार की पत्तियों का सेवन करने से डायबिटीज में काफी सुधार होता है
  • सदाबहार का उपयोग शरीर के किसी भी भाग के घाव भरने मैं किया जाता है  सदाबहार पौधे प्रकृति का एक अमूल उपहार हैं हम डॉक्टरी सलाह से इनका सेवन कर सकते हैं

सदाबहार का पौधा कैसे लगाएं : 


यदि आप सदाबहार या बारहमासी का पौधा अपने घर में लगाना चाहते हो तो आप निश्चित करें कि या तो आप घर के आंगन या बगीचा में लगाएं और आप चाहे तो किसी गमले  में भी लगा सकते हैं  पौधे को लगाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें 
  • आप ऐसी मिट्टी का प्रयोग करें जिसमें कंकड़ कम से कम हो अब उसमें एक तिहाई कंकड़ रहे थे महीन बालू मिला लें
  • यदि आप गमले में सदाबहार का पौधा लगा रहे हो तो गमले के सबसे नीचे हिस्से में एक छेद कर दें और उसके ऊपर छोटे-छोटे टुकड़ों से ढके अब उसके ऊपर मिट्टी भर दें अब उसमें सदाबहार का पौधा अथवा बीज लगा दें इससे फायदा यह होगा कि यदि पौधे में पानी की मात्रा जरूरत से ज्यादा होगी तो वह निकाश से निकल जाएगा  और पौधा सर निकलने से बच जाएगा
  •  🔴All flower in hindi 
यदि आप पौधे के बीज जोकि फूल से मिल जाते हैं को लगाते हो तो बीजों को थोड़ा-थोड़ा मिट्टी से ढक दें और उसमें पानी का स्प्रे देते रहे ताकि बीज न बहे कम से कम कुछ दिनों तक पौधे को नमी वाले स्थान पर रखे 
आशा करते हैं आपको सदाबहार के फूल पर तैयार है आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा आपने periwinkle flower in hindi को विस्तार में जाना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने