कमल के फूल : Lotus flower in hindi

 कमल के फूल  देखने में जितने सुंदर होते हैं उतने ही अधिक खूबियाँ भी अपने भीतर समेटे रहते हैं  कमल भारत का राष्ट्रीय पुष्प है यह बताता है की बुराइयों में भी रहकर अच्छा रहा जा सकता है यह दिखने में बहुत ही सुंदर है हिंदू देवी माता लक्ष्मी का भी यह प्रिय पुष्प माना जाता है आज के इस आर्टिकल में है हम Lotus flower in hindi के बारे में कई जानकारियां साझा करेंगे हम यह भी जानेंगे कि कैसे आप कमल का पौधा घर पर लगा सकते हो

कमल के फूल के बारे मे : Lotus flower in hindi 

कमल के फूल : Lotus flower in hindi
कमल ( Lotus ) 


कमल का पौधा जो कि विश्व के लगभग हर भाग में मिलता है  ऐसे कई नामों से जाना जाता है अंग्रेजी में इस लोटस कहते हैं वही इसके क्या ही अन्य नाम है जैसे - जलज , सरोज , पंकज, नीरज आदि 

कमल का फूल दो प्रमुख रंगों सफेद और गुलाबी में देखने को मिलता है  कमल का वैज्ञानिक नाम नीलबियन न्यूसिफेरा ( Nelumbian Nucifera) है यह सुंदरता और शौर्य का प्रतीक है कमल के बीजों को कमलगट्टा कहते हैं कमल की जड़ों से  कमल ककड़ी प्राप्त की जाती है और इसके फूल और डंठल के मध्य भाग से कमल रेशे  प्राप्त किए जाते हैं जिनका उपयोग वस्त्रों इत्यादि को बनाने में किया जाता है ऐसा माना जाता है कि कमल के रेशो से बने वस्त्रों का इस्तेमाल करने से कई रोगों से मुक्ति मिल जाती है

कमल के पौधे के उपयोग : 

  • कमल के पौधे की जड़ों से कमल ककड़ी प्राप्त की जाती है जिसका उपयोग सब्जी बनाने में किया जाता है
  • कमल के पौधे से प्राप्त रेशों का उपयोग वस्त्रों को बनाने में किया जाता है
  • कमल के बीजों को कमल गट्टा कहते हैं इसका उपयोग आयुर्वेद से लेकर पूजा सामग्री के रूप में भी किया जाता है
  • कमल के फूल हमें यह संदेश देते हैं कि बुराइयों में भी अच्छाई का जन्म होता है
  • जाने : All flowers name 

कमल का पौधा घर पर कैसे लगाये :

सर्वप्रथम आपको कमल के बीजों को ले लेना है कमल के बीजों के आगे के हिस्से को थोड़ा सा घिस लें  आप कोई भी एक कांच या मिट्टी का बर्तन ले ले उसमें पानी भर लें और उसमें इन बीजों को डाल दें दो-तीन दिन के नियमित अंतराल से पानी बदलते रहे आप देखेंगे कि 10 से 12 दिनों के अंतराल में बीजों में अंकुरण आ चुका होगा 

लगभग एक माह बीत जाने के बाद आप घड़े में अच्छी मिट्टी मिल लें और कीचड़ सा बना लें और उसमें कमल के पौधों को रोपण कर दें कुछ समय बाद कमल के फूल ( kamal) खिलना प्रारंभ हो जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने