अपराजिता के फूल देखने में जितने सुंदर होते उतने ही इनका उपयोग चिकित्सीय क्षेत्र में भी किया जाता है अपराजिता या Butterfly Pea भगवान विष्णु का प्रिया फुल माना जाता है और यह भगवान शिव का भी अत्यंत प्रिय पुष्प है भगवान विष्णु के मुख्य फूलों में गिने जाने के कारण इसका एक अन्य नाम विष्णुकांता भी है और शिव के प्रिय होने के कारण इसे शंखपुष्प भी कहा जाता है इसके अलावा यह अत्यंत चिकित्सीय महत्व का भी फूल है आईए अपराजिता फूल के बारे में विस्तार से जानते हैं
अपराजिता के फूल | Butterfly Pea |
अपराजिता के फूल | About Butterfly Pea flower in hindi
हिंदी मे नाम : अपराजिता
Name in English : Butterfly Pea
Scientific Name : Clitoria Ternatea
अन्य नाम : विष्णुकांता ,बटरफ्लाई पी, नीलकंठ, शंख पुष्प आदि
- अपराजिता सामान्यतः दो रंगों में देखने को मिलते हैं नील और सफेद
- अपराजिता के फूलों की चाय बनाई जाती है जो एंटीऑक्सीडेंट होती है एंटीऑक्सीडेंट का अर्थ है रोग होने से रोकना
- अपराजिता एक बेल वाला पौधा है इसकी जड़ बहुत गहरी होती हैं
- अपराजिता का फूल देखने में बहुत सुंदर होता है इसलिए इसका उपयोग सजावट में किया जाता है
- अपराजिता के फूलों का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है भगवान विष्णु पर इन फूलों को चढ़ाने से भगवान विष्णु की कृपा बरसती है भगवान विष्णु के प्रसन्न होने से माता लक्ष्मी सट्टा ही प्रसन्न हो जाती हैं ऐसा शास्त्रों में कहा गया है इसके अलावा अपराजिता के फूल भगवान शिव को भी उतने ही कहीं अधिक प्रिय हैं
- अपराजिता के कई चिकित्सीय महत्व के उपयोग हैं इसका उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न दवाइयां को बनाने में भी किया जाता है घर पर इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
अपराजिता का पौधा कैसे लगाये :
सबसे पहले आपको ऐसी जगह का चयन करना होगा जहां आप अपराजिता के फूल लगाना चाहते हो यह जगह आपका आंगन या घर के बाहर वाला हिस्सा भी हो सकता है लेकिन ध्यान रहे वहां काम से कम 5 से 6 घंटे धूप आती हो और आशिक छांव भी रहती हो यदि आप चाहे तो गमले में भी अपराजिता का पौधा लगा सकते हैं लेकिन गमले में मिट्टी उपजाऊ हो और उसमें आप रेत या खाद मिल सकते हैं आप चाहे तो जैविक खाद जैसे गोबर भूसा आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं
आज इस उपजाऊ तैयार मिट्टी मैं अपराजिता के बीज डाल दें बिजी डालने के 6 से 8 महीने में अपराजिता के फूल आने लगते हैं जो की देखने में काफी सुंदर लगते हैं
Conclusion : आशा करते हैं आपको अपराजिता के फूल पर तैयार यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा