Ketki ka phool : शिवजी को क्यों नहीं चढ़ाया जाता केतकी

सम्मानीय पाठक , Ketki ka phool के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ketki flower in Hindi - English के अतिरिक्त शिव महापुराण कि वह कहानी जिसे हर किसी को ज्ञात होनी चाहिए केतकी का फूल शिव पूजा में वर्जित क्यों माना जाता है जानेंगे ! 
Ketki ka phool : शिव जी को क्यों नहीं चढ़ाया जाता केतकी
Ketki ka phool : शिवजी को क्यों नहीं चढ़ाया जाता 


इंग्लिश में नाम Ketki flower

हिंदी में नाम : केतकी का फूल 

शिव जी को क्यों नहीं चढ़ाते केतकी का फूल : 

शिव महापुराण के अनुसार केतकी का फूल शिव पूजा में वर्जित माना गया है दरअसल केतकी को भगवान शिव का श्राप लगा था यह बात उस समय की है जब भगवान विष्णु और सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा दोनों ही अपने आप को अधिक श्रेष्ठ मानने लगे श्रेष्ठता की अपनी अपनी बातों का बखान करने लगे विष्णु जी सृष्टि के पालन कर्ता होने के कारण अपने आप को श्रेष्ठ बता रहे थे जबकि ब्रह्माजी सृष्टि के रचयिता होने के कारण अपने आप को अधिक श्रेष्ठ बताने लगे इस बीच दोनों में युद्ध छिड़ गया तभी वहां एक विशाल शिवलिंग प्रकट हुआ तभी भगवान ब्रह्मा और विष्णु ने निश्चय किया जो कोई इस शिवलिंग का दूसरा छोर पहले ढूंढ पाएगा वही हम दोनों में श्रेष्ठ होगा शिव महापुराण के अनुसार एक हजार से ज्यादा वर्षों का समय बीत गया शिवलिंग का दूसरा सिरा ना ब्रह्मा जी को मिला ना विष्णु जी को किंतु दोनों जब वापस आकर मिले तो भगवान ब्रह्मा ने झूठी बोलकर विष्णु से कहा हमने शिवलिंग का दूसरा सिरा ढूंढ लिया इसके लिए उन्होंने केतकी के फूल को साक्षी माना तभी वहां क्रोध रूप में भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए ब्रह्मा जी की उनके झूठ पर निंदा की और केतकी को उसकी भूल का दंड दिया और कहा हे केतकी तुमने झूठ का साथ दिया आज मैं तुम्हें श्राप देता हूं कि तो मैं कभी भी मेरी पूजा का हिस्सा नहीं बन पाओगे 
तभी से केतकी का फूल भगवान शिव की पूजा में वर्जित माना गया है 

केतकी के फूल के बारे में ( about ketki flower ) :

  • केतकी के पौधे की पत्तियों का उपयोग सुंदर छाते टोपियां चटाई आदि बनाने में किया जाता है
  • केतकी एक घनी झाड़ी वाले पौधे होते हैं इनकी छोटी पत्तियां का उपयोग साग बनाने में किया जाता है
  • केतकी का साग कफनाशक होता है 
  • सफेद केतकी को केवड़ा के नाम से भी जाना जाता है 
पढ़े : सभी फूलों के नाम 

Conclusion : 

आशा करते हैं आपको ketki flower पर तैयार यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं Ketki ka phool को पढ़ने के लिए धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने