Marigold flower को उन चुनिंदा फूलों में गिना जाता है जो इस पृथ्वी पर फूलों की दुनिया के आश्चर्य हैं ऐसा क्यों आइये इस आर्टिकल में हम गेंदा के फूल के बारे मे आपके साथ कुछ खास जानकारियां साझा करेगे
किसी ने सही कहा है की फूल ईश्वर की मुस्कान है और यदि बात गेंदे के फूल की हो तो कुछ अलग ही होती है आइये जानते है
गेंदे का फूल Marigold flower information in hindi :
इस फूल का मूल स्थान उत्तरी अमेरिका महाद्वीप मे स्थित मैक्सिको देश को माना जाता है यह फूल मेक्सिको से यूरोप के स्पेन लाया गया यूरोप से यह भारत आया था
मेरीगोल्ड शब्द यीशु की मां मरियम से बना है यह फूल पवित्रता और दिव्यता का प्रतीक है
गेंदे का फूल | About Marigold flower in hindi |
हिंदी में नाम : गेंदा
English Name : Marigold
Scientific Name ( वैज्ञानिक नाम ) : Tagetes Erecta
कुल का नाम : Asteraceae
अन्य नाम : ( हंजारी गंजरा / गलगोटा)
गेंदा के फूल की विश्व भर में 50 से ज्यादा प्रजातियां हैं भारत में मुकता फ्रेंच और अफ़्रीका गेंदे की किस्म मिलती हैं गेंदा के फूल विश्व भर में विभिन्न रंगों जैसे मेहरून सफेद नारंगी पीला आदि मे मिलते है
गेंदा के पौधे की ऊंचाई लगभग 2 से 5 फीट तक होती है अफ्रीकन गेंदा की ऊंचाई लगभग 5 फीट और फूलों की पत्तियां बहुत घनी होती हैं इसलिए इसे हजारी भी कहते हैं जबकि फ्रेंच गेंदा की ऊंचाई थोड़ी कम होती है और पत्तियां भी कम घनी होती हैं
गेंदा के फूल के उपयोग :
- गेंदा के फूलों का उपयोग विभिन्न कार्यक्रमों के अवसर पर सजावट में गजरा बनाने में इसके अतिरिक्त भगवान पर चढ़ाने में किया जाता है
- गेंदा के फूलों के रस से पेय पदार्थ जैसे : शर्वत बनाए जाते हैं
- सौंदर्य प्रसाधनों में भी गेंदा के फूलों का उपयोग काफी किया जाता है इसके रस से इत्र बनाया जाता है इसके अलावा त्वचा को नुकसान न पहुंचने वाले रंग बनाए जाते हैं
- गेंदा के फूल के कई औषधीय उपयोग भी हैं इसके फूलों के पाउडर का लेप बनाकर आंखों पर लगाने से आराम मिलता है गेंदा के फूलों के रस को नकसीर फूटने पर नाक में डालने पर आराम मिलता है और कान दर्द में भी लाभकारी होता है आप डॉक्टरी सलाह से इसका उपयोग कर सकते है
- गेंदा के फूल से तेल बनाया जाता है जो खाद्य और सौंदर्य प्रसाधन में भी उपयोग किया जाता है
गेंदा के फूल कैसे लगाये :
गेंदा के फूल जितने सुंदर दिखते हैं और अपने बगीचे की सुंदरता बढ़ा सकते हैं इसके अलावा गेंदा के फूल की खेती कर किसान मालामाल हो सकते हैं आईए जानते हैं गेंदा के फूल अपने घर में या खेत मे कैसे लगाये- आपको सबसे पहले उसे स्थान का चुनाव करना होगा जहां आप गाना के फूल लगाना चाहते हो वह या तो आपका बाहर बगीचा हो सकता है या कोई पॉट हो सकता है अथवा खेत हो सकता है
- आप नरम और महीन बालु युक्त मिट्टी का चुनाव कर ले अथवा रेतीली या दोमट मिट्टी का उपयोग करें
- मिट्टी का पीएच मान 7 से 7.5 होना चाइये
- मिट्टी में यदि आप चाहे तो सरसों की भूसी या गोबर की खाद आदि भी मिला सकते है
- अब आपको गेंदा के फूल के बीजों की आवश्यकता होगी जो कि आप चाहे तो ज्यादा के फूलों को सुखाकर पत्तियां अलग करके निकाल सकते हैं
- आप बीजों को मिट्टी में डाल दें और उसको कुछ ऊंचाई तक मिट्टी से ढक दें
- ध्यान रहे जहां आपने इन बीजों को डाला है यह जहां आप ज्यादा के फूल लगाना चाहते हो वहां सूर्य की पर्याप्त रोशनी आती रहनी चाहिए और तापमान लगभग 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहे
- सुबह शाम स्प्रे करके पानी डालते रहे ज्यादा पानी नहीं डालें नहीं तो बी बह जाएंगे और यदि आप कोई बाल्टी या पॉट में लगाना चाहते हो तो नीचे एक छेद कर दें ताकि ज्यादा पानी निकलता रहे और पौधे की जड़े ना गले
- आप देखेंगे की 50 दिन बाद गेंदा के फूल खिलने लगेंगे
आशा करते हैं आपको गेंदा के फूल पर तैयार यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा आपने marigold flower के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की |